अफगानिस्तान में भूकंप से हाहाकार, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा झेल रहे पड़ोसी देश की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने तत्काल राहत के तौर पर 1000 परिवारों के लिए तंबू और 15 टन खाद्य सामग्री पहुंचाई है और आने वाले दिनों में और भी जरूरी सहायता भेजने का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत इस कठिन समय में अफगान जनता के साथ खड़ा है।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी से बात की। भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की। बताया कि भारत ने आज काबुल में 1000 परिवारों के लिए तंबू पहुंचाए हैं। भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुंचाई जा रही है। कल से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत अफ़ग़ानिस्तान के साथ खड़ा है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने भी भूकंप पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा अफगानिस्तान में आए भूकंप से जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव मानवीय सहायता और राहत देने के लिए तैयार है।
बता दें कि बीते रविवार को पूर्वी अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे जान-माल की बड़े पैमाने पर हानि हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। भारत ने हमेशा की तरह तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मुश्किल की इस घड़ी में घिरे पीड़ितों को मदद पहुंचानी शुरू कर दी है।