फर्राटा पंखे में करंट आने से 8 माह की गर्भवती महिला की मौत-चार मासूम बच्चों के सिर से माँ का उठा आंचल

फतेहपुर। बुधवार को सुबह लगभग 6  बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर मजरे निहालपुर (इब्राहिमपुर ) गाँव की एक गर्भवती महिला बिजली के करंट की चपेट में आ गई जिससे मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चले कि बुधवार को सुबह इब्राहिम पुर गाँव में उस वक़्त एक दर्दनाक घटना घटित हो गई जिस वक़्त सभी मासूम बच्चों सहित परिवार के सदस्य सो कर उठ रहें थे।उस वक़्त निहालपुर (इब्राहिमपुर) के जीतेन्द्र पटेल की पत्नी पूजा उम्र लगभग 33 वर्ष  घऱ में झाड़ू लगा रही थी और बिस्तर के पास चल रहा फर्राटा पंखा में छूते ही उसमें अचानक करंट आने से महिला के गर्दन में पंखा चिपक़ गया और चीख पुकार और पंखे की अवाज सुनकर  सो रहें मासूम बच्चे वा परिजनो उठकर देखा तो पत्नी पूजा करंट में चिपक गई देख पति जीतेन्द्र आनन फानन पल्क निकाला और एम्बुलेंस को फोन करके पत्नी खागा स्थित हरदो समुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकत्सकों नें मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतिका के पति जीतेन्द्र अपने क्षेत्र में मकान बनाने में मजदूरी करके जीवन यापन करता था, और मृतिका पूजा के एक 6 वर्षीय बेटा और तीन छोटी मासूम बेटियां हैं,और मृतक़ पूजा अभी 8 माह की गर्भ अवस्था में थी।

पुरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि मृतक महिला की मौत के बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजकर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।