कल से होगा नवरात्री का शुभारम्भ, भक्तो में दिखा उमंग उत्साह

थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत प्रेमनगर कस्बे में मां दुर्गा की प्रतिमा लेने की उमड़ी भीड़
श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला, तो वहीं भैरव खुर्द के मूर्ति कमेटी के भक्त,अनिल विश्वकर्मा पवन मौर्य, रितेश कुमार, शिव कुमार, गुड्डा,कल्लु,विकास,नवीन चंद सहित दर्जनों भक्तों ने मूर्ति को पूजा अर्चना करके बड़े उत्साह वर्धन के साथ मूर्ति निर्माण स्थान से अपने अपने गाँव को लेकर गए,और मां दुर्गा भवानी के जयकारों से प्रेम नगर कस्बा गूंज उठा

तो वहीं दूसरी तरफ कस्बे में तीन मूर्ति निर्माणकारों ने कुल 500 मां दुर्गा, गणेश,लक्ष्मी, सहित मूर्तियों का निर्माण किया है जिसमें की प्रेम नगर कस्बे से कुल 111 मूर्तियों की बिक्री हुई है।