- हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने दस्तावेजों में संशोधन की करी अपील
फतेहपुर। शहर के आबू नगर मोहल्ले में स्थित मकबरा-मंदिर विवाद मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। हिन्दू पक्ष से विजय प्रताप सिंह के एडवोकेट राम शरण सिंह और मुस्लिम पक्ष से अनिल कुमार श्रीवास्तव व फिरोज खान सुनवाई के दौरान पहुंचे तो हिन्दू पक्ष के वकील राम शरण सिंह ने दो प्रार्थना पत्र देकर कुछ कागजात में संशोधन की मांग की। जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई 6 अक्टूबर 2025 की तारीख नियत की है।
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 सितंबर,17 सितंबर के बाद 24 सितंबर की तारीख के बाद 6 अक्टूबर की तारीख मिली है। बता दें कि 11 अगस्त को मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति और भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के आह्वान पर करीब दो हजार लोग मकबरा स्थल पर पहुंचे थे। हिन्दू महासभा के नेता ने मकबरा के अंदर आरती की थी। पुलिस के रोके जाने के बावजूद भी प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेटिंग तोड़कर मजार पर तोड़फोड़ की गई थी जिस बाबत आबू नगर पुलिस चौकी प्रभारी की शिकायत पर 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 150 में से 140 आरोपियों की पहचान कर ली है। लेकिन डेढ़ महीने बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस प्रकरण में प्रयागराज कमिश्नर और आईजी ने 75 पेज की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को भेजी है। भाजपा ने भी अपनी अलग रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपी है। दोनों रिपोर्ट्स पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। विवादित स्थल के पास पुलिस अधीक्षक ने एक अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है, जिसमें 13 उपनिरीक्षक तैनात रहते हैं।
