जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सलमान बने अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष

– नियुक्ति पत्र पाकर जताया आभार, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

– अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन ने दिया समर्थन

– जिले के नेताओं ने कहा कि पार्टी को मिलेगी और अधिक मजबूती

फतेहपुर। जनपद की राजनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। ललौली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सलमान को अल्पसंख्यक सभा का फतेहपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद शकील नदवी द्वारा लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपकर की गई।
मोहम्मद सलमान की नियुक्ति की सूचना मिलते ही जिलेभर के सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। वहीं नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलमान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की आवाज को बुलंद करना और संगठन को गांव-गांव तक सशक्त करना मेरा पहला लक्ष्य होगा। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद शकील नदवी ने कहा कि सलमान की नियुक्ति से फतेहपुर जिले में संगठन और मजबूत होगा तथा कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सलमान अपनी कर्मठता और ईमानदारी से संगठन को नई दिशा देंगे। वहीं सपा के जिला महासचिव मंज़र यार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सलमान के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा और कार्यकर्ताओं को नई दिशा मिलेगी। युवा नेता विकल्प मौर्य ने कहा कि नव नियुक्त अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलमान युवाओं की आवाज हैं, और उनकी नियुक्ति से युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है। इस दौरान अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन ने खुशी जताते हुए पार्टी हित में पूर्ण सहयोग देने का ऐलान किया किया है।
जिले की सियासत में सलमान की ताजपोशी को बड़ा कदम माना जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य से लेकर अब अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष बनने तक का उनका सफर इस बात का संकेत है कि वे भविष्य की राजनीति में और बड़ी जिम्मेदारियाँ निभा सकते हैं।