बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर खागा विद्यार्थियों ने भेजी पीएम मोदी को राखी

– राज्य बनने से आईआईटी, आईआईएम, एम्स की सुविधा मिल सकेगी –  प्रवीण पाण्डेय

– एक लाख राखियाँ भेजकर की जा रही बुंदेलखंड राज्य की माँग

फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे “पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भेजो – राज्य माँगो” अभियान के पाँचवें दिन सोमवार को खागा नगर के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखियाँ भेजीं और अलग बुंदेलखंड राज्य गठन की माँग को लेकर भावनात्मक पत्र लिखे।
विद्यार्थियों ने अपने पत्रों में बुंदेलखंड की उपेक्षा, बेरोजगारी, जलसंकट, पलायन जैसी समस्याओं के साथ-साथ शैक्षिक असमानता का भी उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि — आजादी के 78 वर्षों बाद भी बुंदेलखंड में एक भी महिला यूनिवर्सिटी, एक भी आई आई एम, एम्स या आई आई टी नहीं है। क्या हम भारत के नागरिक नहीं हैं? क्या हमें उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसरों से वंचित रखना ही नियति है? यह अभियान 10 जुलाई, गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ है और 9 अगस्त, रक्षाबंधन तक चलेगा। इस दौरान बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से एक लाख राखियाँ और पत्र प्रधानमंत्री को भेजे जा रहे हैं, जिनमें क्षेत्र की पीड़ा और विकास की माँग प्रमुखता से उठाई जा रही है।
इस अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा बुंदेलखंड कि बहनें प्रधानमंत्री से अब सिर्फ रक्षासूत्र नहीं, अपने क्षेत्र के अधिकार की माँग कर रही हैं। यह अभियान जनआंदोलन बन चुका है और एक दिन यह हमारी माँग को मंज़िल तक पहुँचाएगा।