मृतक हरिओम बाल्मीकि की तेरहवीं में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष



– गैर जनपदीय कांग्रेस नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि, परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

फतेहपुर। तुराबअली का पुरवा निवासी हरिओम बाल्मीकि की रायबरेली में हुई हत्या के बाद रविवार को आयोजित उनके तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर पार्टी की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी और शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा को निर्देश दिया कि वे लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में रहें और किसी भी प्रकार की मदद में विलंब न हो। कार्यक्रम के दौरान छावनी में तब्दील क्षेत्र में प्रशासन की सख्त निगरानी के बीच प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेताओं को जी.टी. रोड बैरीकेडिंग से मृतक के घर तक पैदल पहुंचना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ इस अवसर पर प्रयागराज जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद, कौशांबी जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, पूर्व बार अध्यक्ष कानपुर नरेश त्रिपाठी, कानपुर जिलाध्यक्ष अमरीश सिंह सेंगर, पवन गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने स्वर्गीय हरिओम बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य गरीब और असहाय वर्ग की मदद करना तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर न्याय दिलाना है। हमारे नेता राहुल गांधी सदैव इस दिशा में तत्पर रहते हैं। राजनीतिक सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की जनता अब सब समझ चुकी है, बिहार में गठबंधन सरकार बनना तय है।
तेरहवीं कार्यक्रम के बाद अजय राय अपने दल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह के आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। इस मौके पर जिले से उपस्थित कांग्रेस नेताओं में सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, मणि प्रकाश दुबे, शिवा कांत तिवारी, कलीमुल्लाह सिद्दीकी, इंजीनियर देवी प्रकाश दुबे, बाबर खान, माधुरी रावत, पंडित रामनरेश महाराज, शोभा दुबे, प्रशांत शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, चौधरी मोइन राइन, निजामुद्दीन, अजय बच्चा, नजमी कमर, आरिफ खान, इशरत खान, मोहम्मद रज्जाक, नसीम अंसारी, इंद्रजीत लोधी, सलीम शेख, हम्माद हुसैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।