फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगे ऑपरेशन, मरीजों को मिलेगी राहत



फतेहपुर। जनपद के जोधा सिंह अटैया-ठाकुर दरियाव सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज, अल्लीपुर में मरीजों के ऑपरेशन जल्द शुरू होंगे। इस सुविधा से अब ऑपरेशन की आवश्यकता वाले मरीजों को जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित इस मेडिकल कॉलेज का संचालन दो साल पहले शुरू हुआ था। कॉलेज अब अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। प्रशासन ऑपरेशन थिएटर को चालू करने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। निर्माण संस्था ऑपरेशन थिएटर को अंतिम रूप दे रही है, और आवश्यक मशीनों की खरीद भी जारी है। प्राचार्य राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मरीजों को भटकना न पड़े, इसके लिए कॉलेज इसी महीने एक सामान्य ऑपरेशन थिएटर शुरू कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह नई सुविधा जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत लाएगी। पहले मेडिकल कॉलेज से जिला अस्पताल भेजे गए मरीजों को अक्सर आर्थिक शोषण और उगाही का सामना करना पड़ता था। जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसों की मांग की शिकायतें मिलती रहती थीं। मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने से मरीजों का जिला अस्पताल जाना बंद हो जाएगा, जिससे वहां होने वाली उगाही पर अंकुश लगेगा। कॉलेज में अभी तक एमबीबीएस की पढ़ाई और ओपीडी सेवाएं ही चल रही थीं, लेकिन इस पहल से अब आम जनता को बेहतर और पारदर्शी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।