फतेहपुर। शहर में 50 नंबर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से जारी है। लगभग दो दशक से जर्जर इस पुल की आरसीसी ढलाई शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग को जनवरी माह के अंत तक इसे पूरा करने की उम्मीद है, जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हो जाएगा।
यह 500 मीटर लंबा पुल पिछले दो दशकों से खराब स्थिति में था, जिसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। इसके कारण भारी वाहनों के मेन पट्टे टूटने और अक्सर लंबा जाम लगने की समस्या बनी रहती थी। यह पुल बांदा-सागर और कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे को जोड़ता है, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। पुल की जर्जर हालत को देखते हुए, शासन ने जनवरी माह में लोक निर्माण विभाग को मरम्मत के लिए 1.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। विभाग ने 23 सितंबर को वाहनों के आवागमन के लिए पुल को बंद कर दिया था, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। प्रतिदिन कबरई की गिट्टी और मध्य प्रदेश की मौरंग खदानों से चार से पांच हजार वाहन इस पुल से होकर राजधानी, रायबरेली, प्रतापगढ़ और उन्नाव जैसे जिलों के लिए गुजरते हैं। जर्जर सड़क के कारण पहले एक वाहन को पुल पार करने में 25 से 30 मिनट लगते थे, जिससे बाजारों की गलियों में भी जाम लग जाता था। पुल बंद होने के बाद से शहर के प्रत्येक चौराहों पर जाम की स्थिति बन गई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके शील ने बताया कि ढलाई का कार्य प्रगति पर है और जनवरी माह के अंत तक पुल को वाहनों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।
