मॉडल बार एसोसिएशन खागा में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कल



– जनपद न्यायाधीश मुख्य अतिथि और सिविल जज होंगे अति विशिष्ट अतिथि

फतेहपुर। मॉडल बार एसोसिएशन खागा-फतेहपुर में वर्ष 2025-26 के लिए चुनी गई नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे मॉडल बार एसोसिएशन, खागा के सभागार में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश, फतेहपुर सुधीर कुमार शिरकत करेंगे। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शुभ्रा प्रकाश उपस्थित रहेंगी, जो नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगी और कार्यक्रम का संचालन देखेंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे सदस्यों में अध्यक्ष – रामचन्द्र श्रीवास्तव (एडवोकेट) एवं महामंत्री – चन्द्रशेखर यादव (एडवोकेट) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस दौरान समूची नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अपने पद एवं दायित्वों का शपथ ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर बार एसोसिएशन में उत्साह का माहौल है। अधिवक्ताओं ने बताया कि नई कार्यकारिणी से उम्मीद है कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, अधिवक्ता कल्याण और न्यायालयीन कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। शपथ ग्रहण समारोह में जनपद के अनेक अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। मॉडल बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।