– सीडीओ ने दिए आदेश— समय सीमा में पूरा हो हर आवास, जॉब कार्ड मैपिंग तेज करें अधिकारी
फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को गति देने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने की।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024, जॉब कार्ड मैपिंग, मुख्यमंत्री आवास योजना वर्ष 2025–26, लंबित आवासों की प्रगति, ओल्ड पेंडिंग आवासों का निस्तारण, एरिया ऑफिसर एप अपडेट और कन्वर्जेंस सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए तय समय में काम पूरा होने की बात कही, जिसमें से सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवास समय सीमा के अंदर हर हाल में पूर्ण कराए जाएं। खंड विकास अधिकारी पंचायत सचिवों के माध्यम से पंचायतवार जॉब कार्ड मैपिंग तेजी से कराएं। योजना के तहत शौचालय, बिजली कनेक्शन और पेयजल जैसी सभी कन्वर्जेंस सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। सर्वे में चिन्हित दिव्यांग, अनुसूचित जनजाति और भूमिहीन लाभार्थियों का क्रास वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ निगरानी बनाए रखें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
