फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड मलवा, तहसील बिन्दकी और विकास खंड अमौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत भरे जा रहे गणना प्रपत्रों और उनके फीडिंग कार्य की स्थिति देखना था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रपत्रों को सही ढंग से भरा जाए और फीडिंग कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि कार्य करते समय संवेदनशीलता और सतर्कता बरती जाए ताकि अभियान की गुणवत्ता बनी रहे और कार्य ससमय पूरा हो। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी बिन्दकी, ईआरओ, तहसीलदार बिन्दकी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी मलवा और अमौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
