मौका न गंवाएँ, बहकावे में न आएँ, हर हाल में एसआईआर फॉर्म भरें – अनामिका श्रीवास्तव

– ERO/SDM अनामिका श्रीवास्तव ने कहा—“समय निकल गया तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी”

– समाज, राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी सहयोग की अपील

– हर नागरिक से आग्रह— निर्धारित समय से पहले SIR फॉर्म जरूर भरें

फतेहपुर। फतेहपुर सदर तहसील क्षेत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान को लेकर उपजिलाधिकारी एवं ERO अनामिका श्रीवास्तव ने जनमानस से महत्वपूर्ण अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि यह अवसर बेहद महत्वपूर्ण है। यदि लोग समय रहते SIR फॉर्म नहीं भरते, तो भविष्य में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग बिना जानकारी के अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी के बहकावे में न आएं, SIR पूरी तरह आवश्यक और लाभकारी प्रक्रिया है।

फतेहपुर सदर की उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) अनामिका श्रीवास्तव ने जिले के मतदाताओं, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे तय समय सीमा से पहले अपना SIR फॉर्म अवश्य भरें। उन्होंने बताया कि यदि कोई इस मौके को हल्के में लेता है, तो बाद में उसके नाम, पते, उम्र अथवा निर्वाचन सूची संबंधी कार्यों में दिक्कतें आ सकती हैं। एसडीएम ने राजनीतिक दलों, समाजसेवियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे लोगों में जागरूकता फैलाएं और बिना किसी भ्रम के हर व्यक्ति का SIR फॉर्म भरवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए है। SIR फॉर्म भरना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसे समय पर पूरा कराना सभी का सहयोगात्मक कर्तव्य है। वहीं उन्होंने बीएलओ और सभी कर्मचारियों से फॉर्म भरने और लोगों को आसानी से फॉर्म भरवाने के लिए भी आदेश के साथ अनुरोध भी किया है साथ ही लापरवाही करने वालों पर सख्त लहजा अपनाते हुए कार्यवाही करने की बात भी कही है।

हेल्पडेस्क से लें मदद

फतेहपुर सदर की उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) अनामिका श्रीवास्तव ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी वोटर को एसआईआर फॉर्म भरवाने में कहीं भी कोई दिक्कत आ रही हो या फिर किसी कारणवश उनका बीएलओ न पहुंच रहा हो तो इसकी सूचना किसी भी अधिकारी को देते हुए अपना फॉर्म लेकर और संबंधित दस्तावेज व विवरण के साथ ब्लॉक/नगर पालिका परिषद या तहसील में बनाए गए हेल्पडेस्क की मदद लेते हुए अपना फॉर्म जरूर भरवाएं और कोई भी सगे, संबंधी, मित्र, पड़ोसी सभी का फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें। आगे कहा कि हर कोई 4 दिसंबर का इंतजार न करें और उससे पहले ही अपना फॉर्म भरें। इसके साथ ही बीएलओ से कहा कि यदि फॉर्म भरने में नेटवर्क की दिक्कत हो या फिर कोई और टेक्निकल समस्या हो तो हेल्प डेस्क आकर समाधान कराकर सहयोग लेते हुए काम को खत्म करें।

शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ किए जाएंगे सम्मानित

फतेहपुर सदर की उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी बीएलओ समय से पहले अपना कार्य 100 प्रतिशत कर चुके हैं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके आगे उन्होंने बताया कि 240 – फतेहपुर (सदर) विधानसभा के अंतर्गत 4 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने अब तक शत प्रतिशत एसआईआर का काम पूरा कर लिया है। इनमें से भिटौरा ब्लॉक अंतर्गत भाग संख्या 10 (प्राथमिक विद्यालय भदार) की बीएलओ सुनीता देवी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती), हसवा ब्लॉक अंतर्गत भाग संख्या 276 (प्राथमिक विद्यालय मलांव, कक्ष संख्या – 2) के बीएलओ जितेन्द्र कुमार (सहायक अध्यापक), हसवा ब्लॉक अंतर्गत भाग संख्या 339 (प्राथमिक विद्यालय टीसी, कक्ष संख्या – 2) के बीएलओ हरीकृष्ण दीक्षित (सहायक अध्यापक) एवं बहुआ ब्लॉक अंतर्गत भाग संख्या 379 (बहुआ इण्टर कॉलेज, कक्ष संख्या – 2) के बीएलओ रामरस (शिक्षा मित्र) ने समयावधि से पूर्व ही शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। इन सभी बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा और निर्धारित समय से पूर्व शत प्रतिशत काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

29 नवंबर सुबह 10 बजे तक का एसआईआर डाटा

238 – जहानाबाद विधानसभा में  54.08 प्रतिशत
239 –  बिन्दकी विधानसभा में 54.27 प्रतिशत
240 – फतेहपुर (सदर) विधानसभा में 47.8 प्रतिशत
241 – अयाह शाह विधानसभा में 53.22 प्रतिशत
242 – हुसैनगंज विधानसभा में 60.85 प्रतिशत
243 – खागा (सुरक्षित) विधानसभा में 69.87 प्रतिशत

जनपद का कुल डाटा – 56.67 प्रतिशत

फतेहपुर सदर की उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) अनामिका श्रीवास्तव