– तहसील के सभी विकास खंड मुख्यालयों में दिया गया ज्ञापन
खागा – फतेहपुर। पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों ने आनलाइन उपस्थिति प्रणाली एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों में लगाने के विरोध करने के लिए सोमवार से प्रदेश व्यापी क्रमिक सांकेतिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह की शुरुआत काली पट्टी बांधकर किया। सभी ब्लॉकों में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी काली पट्टी बांधकर एकत्रित हुए और अधिकारियों को ज्ञापन दिया। दूसरी ओर हथगाम के पंचायत सचिवों को वेतन न मिलने से भी सचिव गुस्से में रहे।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.प्रदीप सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र पांडेय के निर्देश पर हथगाम, ऐरायां, धाता एवं विजयीपुर विकास खंड के पंचायत सेक्रेटरी (सचिव) ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सहित मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों का विरोध किया और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया। शासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को बिना कोई अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए उनके व्यक्तिगत मोबाइल एवं सिम से फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम द्वारा क्षेत्रीय सचिवों की उपस्थिति हेतु पत्र जारी किया गया है जिससे पूरे प्रदेश में सचिवों में रोष एवं भय व्याप्त है क्योंकि उपर्युक्त ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली उनके क्षेत्रीय कार्य की प्रकृति के बिल्कुल विपरीत है। साथ ही प्रदेश संगठन के दोनों नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय ग्राम सचिव अपना मूल कार्य नियमित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर गैर विभागीय कार्य जैसे फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, फैमिली आईडी, विभिन्न प्रकार के पेंशनों का सत्यापन, शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प एवं बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, गायों के लिए भूसा का प्रबंधन, सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य, पराली प्रबंधन आदि को करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए शासन – प्रशासन के अधिकारी अत्यधिक दबाव बना रहे हैं जिससे कर्मचारी अस्वस्थ होने के साथ विभिन्न दुर्घटनाओं के भी शिकार हो रहे हैं।
इसी क्रम में पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के सचिवों की पीड़ा को देखकर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने एक दिसंबर 2025 से चार दिसंबर 2025 तक विकास खंडों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पांच दिसंबर 2025 को पूरे प्रदेश के समस्त 826 विकास खंडों में प्रदेश के समस्त सचिव एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन करेंगे तथा मुख्यमंत्री को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रेषित करेंगे। इसके बाद प्रदेश के समस्त सचिव अपने व्यक्तिगत मोबाइल से जनपद के समस्त शासकीय व्हाट्सएप ग्रुपों से अपने को विरत कर लेंगे। दस दिसंबर 2025 से प्रदेश के सभी सचिव अपने निजी वाहनों से सरकारी कार्य नहीं करेंगे तथा 15 दिसंबर 2025 को समस्त सचिव अपने डोंगल को विकास खंडों पर समर्पित कर देंगे। अवगत कराया गया कि उपर्युक्त समस्यात्मक बिंदुओं पर अगर शासन – प्रशासन द्वारा समाधान की दिशा में सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया तो प्रदेश के संपूर्ण सचिव भविष्य में संपूर्ण कार्य बहिष्कार एवं अनवरत धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
विकास खण्ड हथगाम में अवधेश कुमार, विद्याभूषण, मनोज कुमार, गुमान सिंह, राम निरंजन सिंह, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, स्वाती सिंह, राजीव कुमार, सुनील कुमार, प्रीतम गुप्ता, हीरालाल, राजेश कुमार, चंद्र भान, आकाश साहू, बृजेश कुमार, आलोक सिंह, सुभाष सिंह, चंदन सिंह आदि सचिव मौजूद रहे। ज्ञापन सहायक अधिकारी श्रवण कुमार शुक्ल ने लिया। ऐरायां में एडीओ आईएसबी उदयभान सिंह ने ज्ञापन लिया। एडीओ एजी देवेन्द्र मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष वरुण सिंह, ब्लाक मंत्री अर्पण अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी, ब्लाक मंत्री कृष्ण पाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष समित सिंह सहित अंकित सिंह, भूपेंद्र सिंह, बिपिन कुमार तिवारी, संतोष सिंह, प्रशांत मौर्य, बृजेन्द्र सिंह, श्याम मिलन, विजय सिंह, कीर्ति सिंह, राम धीरज, ज्ञान हरि, संजय भारतीय, इंद्र कुमार, छबिलाल, इंद्रपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं विजयीपुर ब्लॉक में ज्ञापन देने वालों में ग्राम ग्राम पंचायत अधिकारी शिवनंदन सिंह, मनीष सोनकर, विकास कसौधन, अभिलाष चंद शुक्ला, संतोष कुमार आदि सचिव मौजूद रहे। साथ ही धाता संवाददाता ब्लॉक के आंदोलन में आशीष सिंह, दीपक राय, सुरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, गोबिंद कुमार, कुलदीप सिंह, अभय, बिजय सरोज, राजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।
इनसेट बॉक्स
हथगाम के सचिवों को नहीं मिल रहा वेतन
आकांक्षी ब्लॉक हथगाम के ग्राम विकास अधिकारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। जिले के 12 ब्लॉकों में वेतन मिल गया है लेकिन हथगाम ब्लाक के सेक्रेटरी वेतन के लिए तरस रहे हैं।
इनसेट बॉक्स
काम की अधिकता से बढ़ रहा तनाव
विभिन्न ब्लाकों में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के ऊपर विभाग के साथ-साथ लगभग सभी विभागों के कार्य निपटाने का इतना बर्डन और टेंशन रहता है कि कर्मचारी फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली से ग्राम विकास अधिकारियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अधिकारियों द्वारा दूरभाष से ही किसी न किसी काम में लगा दिया जाता है और उन्हें अपने विभाग के अलावा लगभग सभी विभागों के काम करने को मजबूर होना पड़ता है।
