वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट सक्षम स्किल सेंटर का किया शुभारंभ



फतेहपुर: वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट द्वारा त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड, बड़ौरी टोल प्लाज़ा पर आज प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट सक्षम स्किल सेंटर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री पंकज यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज यादव के साथ सर्किल इंचार्ज श्रीमती प्रगति यादव, आरटीओ श्रीमती पुष्पांजलि, वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के सीएसआर हेड श्री प्रियेश राठौर सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएसआर हेड श्री प्रियेश राठौर ने बताया कि स्किल सेंटर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों, श्रमिकों तथा सामाजिक रूप से वंचित समुदायों को कौशल विकास के अवसर प्रदान कर उन्हें रोजगार के नए मार्ग उपलब्ध कराना है।

प्रोजेक्ट सक्षम के अंतर्गत प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में तकनीकी एवं औद्योगिक कौशल प्रशिक्षण, डिजिटल स्किल्स एवं कंप्यूटर शिक्षा, तथा व्यक्तित्व विकास एवं रोजगारोन्मुखी सॉफ्ट-स्किल प्रशिक्षण शामिल हैं। यह सामाजिक उत्तरदायित्व पहल आधुनिक उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिससे स्थानीय समुदाय को दीर्घकालिक लाभ मिलने की उम्मीद है और युवा उद्योग-मानक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर एवं रोजगार-सक्षम बन सकेंगे।

सामाजिक पहल: छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरण

शिक्षा को सुलभ एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 25 स्कूली बच्चों को निःशुल्क साइकिल वितरित की गईं। यह पहल उन बच्चों के लिए सहायक सिद्ध होगी जिनके लिए विद्यालय तक पहुँचने में दूरी एक बड़ी चुनौती है। साइकिल मिलने से उनकी यात्रा आसान होगी, समय की बचत होगी और वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

सड़क सुरक्षा पहल: जरूरतमंद चालकों को हेलमेट वितरण

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट एवं त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर आरटीओ श्रीमती पुष्पांजलि एवं सीओ श्रीमती प्रगति यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हैं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ सीएसआर एवं सुरक्षा प्रबंधक श्री फिरोज़ खान द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से श्री मनीष द्विवेदी, श्री दिलीप कुमार एवं अन्य सहयोगीगण उपस्थित रहे। साथ ही त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री राकेश भारद्वाज तथा श्री आलोक सिन्हा, श्री अरुण सेंथिल, श्री अविनाश द्विवेदी, श्री अतुल यादव, श्री संदीप पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।