जानें: फतेहपुर के इन पांच ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस सेवाएं बंद करने की हो रही तैयारी

फतेहपुर। रोडवेज डिपो से संचालित ग्रामीण रूटों पर चल रही 28 बसों में पांच रूटों की बसें 40 प्रतिशत से भी कम राजस्व अर्जित कर रही हैं। ऐसे में डीघ, जमरावां, सिठौरा, ओट और शाह रूट की बस सेवाओं को बंद या रूट परिवर्तन करने पर रोडवेज प्रशासन मंथन कर रहा है। इन मार्गों पर छोटी मिनी बसें चलाने की तैयारी है।
डिपो से 28 बसों का संचालन ग्रामीण मार्गों पर ज्वालागंज बस स्टॉप से हो रहा है। इनमें पांच रूटों की बस डीजल लागत तक नहीं निकल पा रही है। इससे रोडवेज को निरंतर घाटा उठाना पड़ रहा है। यह स्थिति प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण यात्रियों की सुविधा प्रभावित न हो, इसके लिए रोडवेज प्रशासन छोटी मिनी बसों के विकल्प पर भी विचार कर रहा है। इससे सेवा जारी रह सकेगी और खर्च में भी कमी लाई जा सकेगी।
इन मार्गों पर बस बंद करने से पहले प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से फीडबैक भी लेगा। इससे यात्रियों को असुविधा न हो। इन ग्रामीण मार्गों पर यात्रियों की संख्या बेहद कम होने से प्रत्येक फेरे में औसतन 60 से 80 प्रतिशत सीटें खाली रहती हैं। आरएम अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही डिपो को छोटी मिनी बसें मिलने वाली हैं। इससे ग्रामीण मार्गों पर कम सवारियां मिलने की दिक्कत से निजात मिलेगी, वहीं घाटे से राहत मिलेगी।