सूत्रों के अनुसार रामगंगा नहर हुसैनगंज से कौशांबी जनपद को जाने वाली नहर की लिंक कैनाल नहरों की सील्ट सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करके मामले को रफा किया जा रहा है।
तो मोहम्मदपुर गौती के पास से तौरा की तरफ़ जाने वाली लिंक बंबियों की सफाई में मानक विहीन हो रहीं है,
तो वहीं दूसरी तरफ़ प्रेमनगर कस्बा के पास से लोहारन का पुरवा, चंदीपुर,भैरंवा खुर्द की तरफ़ जाने वाली नहर से जुडा हुआ एक नाला जिससे हजारों बीघा की सिंचाई होती थी, जिसमें लगभग दस वर्षो से खुदाई ना ही सफाई हुई है।
पूरा मामला फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायाँ विकास खंड के प्रेमनगर गौती क्षेत्र का है।
