– जनपद में फिर चला लंगड़ा ऑपरेशन
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान कुंभीपुर मोड के पास पुलिस ने एक गैंगस्टर अभियुक्त एवं गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया जबकि दूसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
इस प्रकरण में पुलिस का कहना है कि इसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल से भाग जाने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेश दीप ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 246/25 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। इस मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जानकारी मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर चौकी चौराहा से खागा नगर की ओर आ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही एसओजी एवं खागा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा नौबस्ता रोड कुंभीपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाई गई। मोटरसाइकिल में सवार होकर आ रहे दो अभियुक्तों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो उन लोगों ने भागने के प्रयास के चलते मोटरसाइकिल के पीछे बैठा एक व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करने लगता है, पुलिस ने आत्मरक्षा के चलते जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिससे एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा जबकि दूसरा शातिर मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में सफल रहा।
पुलिस द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए इसरार पुत्र स्वर्गीय जमील (23) निवासी पट्टी शाह थाना हथगांव के रूप में पहचान हुई है, जबकि उसका फरार हुआ साथी गुफरान पुत्र अकील निवासी रायपुर मुआरी थाना हथगांव का रहने वाला है और पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध फतेहपुर जनपद के विभिन्न स्थानों में गौकशी, गैंगस्टर, विस्फोटक मादक पदार्थ समेत विभिन्न गंभीर धारा में 10 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन व 1200 रुपये नगद बरामदगी की गयी है।
