खागा – फतेहपुर। प्रभारी निरीक्षक थाना खागा के कुशल नेतृत्व में व वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यदेव गौतम मय फोर्स द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय टीम व सर्विलान्स प्रभारी निरीक्षक तारासिंह मय टीम के सहयोग से थाना खागा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या- 254/2025 धारा 178/179/180 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त उस्मान पुत्र अबरार अहमद उम्र 40 वर्ष नि० जहागीर नगर गहुरे थाना खखरेरू फतेहपुर, परवेज सिद्दीकी पुत्र आबिद हसन उम्र 36 वर्ष नि0 अमांव थाना खागा फतेहपुर व गुफरान पुत्र रहीस उम्र 27 वर्ष नि0 चूहा पीरन थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गुरुवार को पनिहा बाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त परवेज द्वारा दिनांक 20/06/2025 को 22500/- रुपये ( पांच-पांच सौ के 45 नोट) के जाली नोट को जनसेवा केन्द्र में जमा कराने के लिये दिया गया था, जो एच०डी०एफ०सी० बैंक की खागा शाखा में जब्त किया गया है। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त परवेज द्वारा संगठित रुप से गिरोह चलाकर जनपद महाराजगंज से जाली नोटों की खेप को लाकर अपने गिरोह के सदस्यों को बिक्री कर उनसे असली नोट लेकर दिये जाते हैं। उक्त जाली नोटों की बिक्री का 1,50,000/- रुपये भी अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया है। इससे पहले जाली करेंसी कार्य में लिप्त गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को दिनांक 7 जुलाई को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त परवेज के ऊपर पूर्व से ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं। उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा बृज मोहन राय द्वारा दी गई है।
जाली करेंसी नोटों के अपराध में लिप्त 3 अभियुक्त गिरफ्तार
