आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

फतेहपुर। जिले में आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र खागा व थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक चमरूपुर व दावतपुर में औचक दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 450 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए थाना सुल्तानपुर घोष में 3 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कराया गया है।