गंगा नदी का भी बढ़ता जल स्तर देख लोगों की बढ़ने लगी चिंता



फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अन्तर्गत गंगा नदी किनारे बसे गाँवो की भी मुश्किले बढ़नी शुरू हो गई हैं, जिनमें कि रविवार को क्षेत्र के इजुरा खुर्द गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देख चिंता जताते हुए घरों के लोगों को अलर्ट और सजग रहने की चेतवानी दिये हैं।
बताते चलें कि थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत गंगा नदी किनारे बसे इजुरा खुर्द गाँव में भी बढ़ रहें गंगा नदी का जलस्तर को देख स्थानीय लोगों में सुगसबुगाहट एवं चहल – पहल शुरू हो गई है। गाँव के संतोष निषाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष लगातार वर्षा होने के कारण गाँव की कीचड युक्त गलियों और मवेशियों को बाँधने की समस्या उत्पन्न हो गयी है, तो वहीं दूसरी तरफ़ गंगा नदी का जलस्तर बढ़ते देख घरों में पानी घुसने वाला है, चारों तरफ़ पानी गिरने लगा है अभी हालांकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि चिंताजनक विषय बना हुआ है कि कभी भी रात्रि में भी जलस्तर बढ़ सकता है इसलिए हम सभी लोग अलर्ट मोड़ में हैं।
इस मौके पर मौजूद संतोष निषाद, ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह, हरी निषाद, बच्चीलाल, पुरषोत्तम, विनोद निषाद, बुद्धू निषाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।