सेमरी गांव में बाढ़ का खतरा, मिनी सचिवालय तक पहुंचा यमुना का पानी



फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र से बहने वाली यमुना नदी में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी का बढ़ता जलस्तर यमुना नदी के किनारे बसे सेमरी गांव के अन्दर पहुंच गया है, जहां मिनी सचिवालय वाली गली व सचिवालय के अन्दर पानी भरना शुरू हो गया है। इसके चलते सचिवालय सहित आसपास के कई घरों का संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों की आवाजाही में भारी दिक्कते होनी शुरू हो गई हैं।
सेमरी और किशुनपुर के लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि राहत और बचाव कार्य समय रहते शुरू किया जाए, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके तो वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अभी तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं ध्यान दे रहे हैं।