चुनाव आयोग के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च

फतेहपुर। कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में एकत्र कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा के सह नेतृत्व में चुनाव आयोग के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाल कर चुनाव रद्द करने की मांग उठाई एवं सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि चुनाव आयुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें उनके पद से हटाया जाए।
कैंडिल मार्च के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि देश की सबसे महत्वपूर्ण संस्था चुनाव आयोग खुद मोदी जी के पर्सनल ऑफिस का काम कर रहा है एवं चुनाव आयुक्त मोदी जी के पर्सनल सीक्रेट्री की भांति कार्य कर रहे हैं। आज इसी कार्य शैली के कारण चुनाव आयोग से देश की जनता का विश्वास उठ चुका है और देश में जनमत से हारी सरकार शासन कर रही है परंतु अब कांग्रेस ये नहीं होने देगी उसके लिए चाहे जो भी बलिदान देना पड़े। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भी चुनाव आयोग को धूर्त करार देते हुए कहा कि उसका एक मात्र उद्देश्य भाजपा को जिताना है परंतु उसकी असलियत से आज पूरा देश वाकिफ हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि यह राहुल गांधी जी की छै महीने की कठिन मेहनत का परिणाम है कि चुनाव आयोग और भाजपा सरकार जनता के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं है और इसकी सजा उन्हें निश्चित मिलेगी। वरिष्ठ नेता कलीम उल्ला सिद्दीकी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, अरविंद द्विवेदी,ने भी भाजपा सरकार को अवैध सरकार करार दिया। कैंडिल मार्च में राजेंद्र शुक्ला,माधुरी रावत,अवसाफ अहमद, राम नरेश महराज, राजीव लोचन निषाद,हफीज अहमद,, नजमी कमर ओम प्रकाश कोरी, धर्मेंद्र सिंह, चौधरी मोइन राइन, उस्मान बेग, मो.कामरान,आदित्य श्रीवास्तव,शकीला बानो, सहाब अली, बसीर अहमद, अजय बच्चा, कौशल कुमार शुक्ला, निजामुद्दीन, उस्मान बेग, मो. इस्माइल, मो. आमिर, नौशाद अहमद, नफीस अहमद आदि लोग मौजूद रहे।