– भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने की दी नसीहत
फतेहपुर। समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और उससे होने वाले दुष्परिणामों को लेकर मंगलवार को फतेहपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। फतेहपुर सदर विधानसभा में वीआइपी रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नशामुक्त भारत अभियान फॉर विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत एवं नशामुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व सांसद कौशल किशोर उपस्थित हुए।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है। पूर्व सांसद ने कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी को नशे की आदत सबसे अधिक नुकसान पहुँचा रही है। सरकार लगातार नशा मुक्ति अभियान चला रही है, लेकिन इसमें समाज की भागीदारी सबसे जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से शपथ दिलाई कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा केवल स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि आर्थिक और सामाजिक जीवन को भी तबाह कर देता है। श्री पाल ने युवाओं से अपील की है कि वे खेलकूद और शिक्षा में अपना समय लगाएँ ताकि भविष्य संवर सके। आगे उन्होंने सभी नवयुवकों एवं नवयुवतियों को संबोधित करते हुए बताया कि यदि वह स्वयं इसके प्रति सजग रहेंगे तो किसी भी परिवार में किसी भी प्रकार की भविष्य में होने वाली नशे की घटनाओं से बचेंगे, नशामुक्त परिवार बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प और आत्म निर्भर भारत का संकल्प पूर्ण होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। मंच से वक्ताओं ने यह भी कहा कि यदि समाज से नशे को जड़ से समाप्त करना है तो परिवार स्तर पर शुरुआत करनी होगी और माता-पिता को अपने बच्चों पर नजर रखनी होगी।
अंत में सभी ने मिलकर “नशा मुक्त भारत – स्वस्थ भारत” का संकल्प लिया और जनजागरूकता रैली निकालने की घोषणा की।
