पुलिस ने शांति भंग और यातायात नियम उल्लंघन पर उठाए ठोस कदम



फतेहपुर। जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशानुसार, शांति भंग की आशंका वाले मामलों में धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कुल 08 व्यक्तियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान थाना खागा से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध, थाना हथगांव से 04 अभियुक्तों के विरुद्ध एवं थाना सुल्तानपुर घोष से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी पुलिस ने सख्त कदम उठाए। 02 वाहनों से कुल 3000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया और 482 वाहनों का चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे सदैव कानून का पालन करें और शांति भंग या यातायात नियम उल्लंघन जैसी गतिविधियों से बचें।