– पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों को दिया ज्ञापन
खागा – फतेहपुर। निजी जमीन पर अवैध कब्जा करने से रोकने पर दबंगों द्वारा सीनियर अधिवक्ता के साथ मारपीट व लूट की वारदात में पुलिस की संलिप्तता का आरोप लगा कर मंगलवार को वकील संघ ने हड़ताल की घोषणा कर दी। पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने के उपरांत सैकड़ो वकीलों ने पुलिस विरोधी नारेबाजी कर उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है।
पीड़ित अधिवक्ता चन्द्रभान सिंह एडवोकेट के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदौरा में बीते २३ जून को उनकी भूमिधारी जमीन पर अवैध कब्जा एवं निर्माण रोकने बाबत उन्होंने थाना प्रभारी से शिकायत की जिसपर पुलिस ने पूर्व नियोजित योजना के तहत उन्हें मौके का वीडियो बनाने हेतु घटना स्थल पर भेज दिया मौके पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ जिसके उपरांत पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया जबकि इसके उलट घायल सीनियर अधिवक्ता व उनके अधिवक्ता पुत्र की ना तो डाक्टरी कराई गई ना ही एफ आई आर दर्ज की गई।
मालूम हो कि घटना के अगले दिन पीड़ित अधिवक्ता ने संघ के साथ मिलकर सीओ को तहरीर देते हुए एफ आई आर दर्ज कराने की गुहार लगाई थी जिस पर पुलिस उपअधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था परन्तु २४ घंटे बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया जिससे नाराज होकर अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा कर दी और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया और उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट , महामंत्री चंद्रशेखर यादव एडवोकेट, इसराइल फ़ारूक़ी एडवोकेट, अरविन्द पांडे एडवोकेट, राजेंद्र सिंह एडवोकेट , यूसुफ सिद्दीकी एडवोकेट, इंद्रेश पांडे एडवोकेट, अशोक गुप्ता एडवोकेट, सुशील नारायण शुक्ला एडवोकेट, केशचंद्र मिश्रा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णाकांत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव एडवोकेट, जितेंद्र द्रिवेदी एडवोकेट, नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, महजाब सिद्दीकी एडवोकेट, हनुमान सिंह यादव एडवोकेट, मोतीलाल एडवोकेट, जितेंद्र यादव, आशुतोष पांडेय, राजकुमार दुबे, शालू अग्रहरि, राम रखन सिंह, वीरेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, राजा राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, शकील सिद्दीकी, लक्षमीशंकर अवस्थी, रामसखा द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, रामप्रताप सिंह यादव, राहुल तिवारी, अविनाश यादव, मलखान सिंह, पंकज गुप्ता, आशीष दीक्षित, महेश सिंह, संदीप सिंह अंकित द्विवेदी, अजय सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे हैं।
