बच्चों ने प्रधानमंत्री को भेजी राखी, मांगा अलग बुंदेलखंड राज्य

– बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की जाहिर है मुहिम

फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे “बुंदेलखंड राज्य बनाओ” अभियान के आठवें दिन प्राथमिक विद्यालय खखरेरू प्रथम में बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी और पत्र भेजकर अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग की। बच्चों ने अपने पत्रों में लिखा कि उन्हें अच्छी शिक्षा, बेहतर इलाज और रोज़गार के अवसरों की ज़रूरत है, जो केवल अलग राज्य बनने पर ही संभव हो सकेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’, नगर पंचायत रामनगर की अध्यक्ष एवं सभासद कोमल मोदनवाल, मानवी मौर्य, रेहाना बानो, शिवा तनु, सना फातमा, कार्तिक पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बच्चों ने लिखा पीएम मोदी सर, क्या हमारे गांव में भी अच्छे स्कूल और अस्पताल नहीं होने चाहिए?” हम बुंदेलखंड के हैं, लेकिन हमें लगता है कि हमें भूल गए हैं। हमें अलग राज्य चाहिए। हमारे पापा खेतों में काम करते हैं, लेकिन पानी नहीं है। कृपया बुंदेलखंड को राज्य बनाइए।
इस दौरान बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंदीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा कि बुंदेलखंड की नई पीढ़ी अब स्वयं अपने अधिकार की आवाज़ उठा रही है। जब बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा बनने लगें, तो समझिए यह मांग नहीं, जनक्रांति का संकेत है। वहीं कोमल मोदनवाल ने कहा कि बच्चों की ये राखियाँ और पत्र प्रधानमंत्री के नाम सिर्फ कागज़ नहीं, पीड़ा और उम्मीद का प्रतीक है। यह पीढ़ी अब मौन नहीं रहेगी।
यह आयोजन बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की ओर से “एक लाख राखी – एक राज्य की मांग” विशेष अभियान के अंतर्गत हुआ, जो 10 जुलाई से 9 अगस्त तक विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है।