पिटाई से घायल छात्र की मौत, आरोपी गिरफ्तार

– मृतक के परिजनो ने काटा हंगामा

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के महर्षि स्कूल गेट पर दो दिन पूर्व छुट्टी से घर से जा रहे बारहवी कक्षा के छात्र को तीन लोगो ने बुरी तरह पीट-पीट कर मरणासन्न स्थित में कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह लखनऊ में मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने इस घटना में तीनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बताते चले कि सदर कोतवाली के आबूनगर रेडइया मोहल्ला निवासी रूआब का 16 वर्षीय पुत्र मो0 आरिफ महर्षि स्कूल में 12 कक्षा का छात्र था। 23 जुलाई को छुट्टी होने पर स्कूल से घर के लिए तभी गेट पर ही तीन लोगो ने उसे घेर लिया और उसके सिर में डन्डा व राड से ताबतोड वार कर दिया। जिससे छात्र मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनो हमलावर मौके से फरार हो गये। हालाकि पूरी घटना स्कूल के गेट में लगे सीसी टीवी में पूरी घटना कैद हो गयी। गंभीर अवस्था में छात्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर कानुपर पहुंचे जहां जवाब मिलने पर घर वाले घायल छात्र को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते शुक्रवार की सुबह छात्र ने दम तोड दिया। उधर जैसे ही परिजन व मोहल्ले को मौत की खबर मिली तो हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पहुची पुलिस पर एक आक्रोशित महिला ने कुर्सी उठाकर फेंक कर मारा हालांकि पुलिस ने उस महिला को भी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मां – बाप का एकलौता पुत्र था और तीन बहनो के बीच में एक ही भाई था जिसके चले जाने के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया।