सपाइयों ने मनाई पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि

फतेहपुर। जिले में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यालय में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी  की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान फोटो पर पुष्प अर्पित कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की व संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में दिवंगत पूर्व सांसद फूलन देवी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके डाकू बनने का कारण सामंतवादी ताकतों द्वारा उनका लगातार शोषण, अत्याचार और सामूहिक बलात्कार वजह बनी। प्रतिशोध की आग में बीहड़ में पनाह ली तत्पश्चात उन सभी दोषियों, जिन्होंने उनके चरित्र के साथ क्रूरता की थी सभी को लाइन में खड़ा कर के गोलियों से भून डाला। देश के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव के प्रयास से फूलन देवी राजनीतिक क्षेत्र में आईं और समाजवादी पार्टी के टिकट पर संसद पहुंची परंतु सामंतवादी सोंच वाले लोगों को इससे और आघात पहुंचा और षड्यंत्रों से उनके जीवन को समाप्त कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, पूर्व अध्यक्ष दलजीत निषाद, वीरेंद्र यादव, विपिन यादव, पूर्व प्रत्याशी खागा रामतीरथ परमहंस, सूरजपाल रावत, डा० राम नरेश पटेल, मनोज यादव, सियाराम यादव, डा० अमित पाल, आशीष नामदेव, हीरा लाल साहू, नागेंद्र यादव, शनि लोधी, सुहैल खान, अकील अहमद, कमलेश निषाद, रत्नेश रत्ना, सत्यप्रकाश यादव, राजबाबू यादव, अनिल यादव, धीरेन्द्र मौर्या, अजय चौधरी, संतोष यादव, तेज बहादुर सिंह, राम खेलावन, सुरेंद्र मौर्या, शकील अहमद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे हैं।