फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में भैंस चराने गए बुजुर्ग की कुएं में गिर कर मौत हो गई। पारिवारिक जनों ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 5 बजे मृतक वीरपाल मवेशी चराने के लिए गांव के दक्षिण दिशा बंबा पटरी के किनारे गया था। स्थानीय लोग बताते हैं कि मृतक की भैंस वीरेंद्र पटेल के पुराने ट्यूबवेल की तरफ जाने लगी जिसको रोकने के लिए मृतक वीरपाल जाने लगा, पटरी के किनारे घास – फूस से ढके होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति कुआं को नहीं समझ पाया और पुराने कुएं में जाकर गिर गया जिससे उसकी कुएं के अंदर ही मौत हो गई। काफी समय होने के बाद मृतक जब जानवर लेकर घर नहीं पहुंचा तो बड़े भाई मैकू ने ढूंढना शुरू कर दिया। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चला आज तो गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे लोग खोज बीन कर रहे थे, तभी मृतक का एक चप्पल वीरेंद्र पटेल के पुराने कुएं के पास देखा गया। शक होने के आधार पर ग्रामीणों ने देखा तो वीरपाल अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्राम प्रधान द्वारा 112 व चौकी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजकमल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मौके की स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी जिससे कुएं में जहरीली गैस होने के कारण फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में सफलता मिली। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था। थाना प्रभारी धनंजय ने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
