डीएम व एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण


फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, के दौरान कारागार में  पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई एवं भोजन गुणवत्तापूर्ण पाया गया। इसके अतिरिक्त महिला बैरक का निरीक्षण कर उनके विधिक अधिकारो के विषय पर जागरूक करते हुए बताया गया कि प्रत्येक बंदी को कानून में विभिन्न प्रकार के विधिक अधिकार प्राप्त है जैसे किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं होता है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा को निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने का प्रार्थना पत्र दे सकते हैं, साथ ही कारागार के अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से कारागार में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर सहित संबंधित उपस्थित रहे।