– 11 अगस्त से होगा पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण
लखनऊ। जहां आधार कार्ड हर कार्य में आवश्यकता बन गई है तो उसको बनवाने में आने वाली जटिल समस्याओं को आसान बनाने हेतु पंचायती राज मंत्रालय द्वारा बड़ी और अच्छी पहल की गई है। इस पहल से अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे। उनका आधार कार्ड अब उनके गांव में ही आसानी से बन सकेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय (पंचायत घर) में आधार कार्ड केंद्र की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण जनता को अब उनके द्वार पर ही आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिलेगी। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने पंचायतीराज निदेशालय को इसके लिए रजिस्ट्रार एवं एनरोलमेंट एजेंसी के रूप में अधिकृत किया गया है। पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक अब पंचायतीराज विभाग अब ग्राम सचिवालयों में चरणबद्ध ढंग से ग्राम सचिवालयों में आधार केंद्र की स्थापना कर स्थायी आधार नामांकन व आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल आधार जैसी महत्वपूर्ण सेवा को ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू कर उसे आत्मनिर्भर बनाने की है। सभी 57695 ग्राम पंचायतों में यह केंद्र खोले जाएंगे। आधार केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा किया जाएगा। यह पहले ही ग्राम सचिवालयों में ई-गवर्नेंस का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के नजदीक ही आधार कार्ड बनाने की सुविधा दिए जाने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल 11 अगस्त से पंचायत सहायकों को यूआईडीएआई द्वारा प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। फिर आधार कार्ड केंद्र ग्राम सचिवालय में स्थापित किए जाएंगे।
आधार बनेगा अब आपके द्वार, पंचायत घर में पंचायत सहायक बनायेंगे आधार कार्ड
