नदी में आया उफान, जान जोखिम में जिन्दगी

फतेहपुर। ससुर खदेरी नदी दो में बने पुल के ऊपर बाढ का पानी आ जाने से जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हुवे ग्रामीणों को जो कोट खखरेरू रोड़ में दरियापुर के पास ससुर खदेरी नम्बर दो में बने पुल के नीचे सड़क में बाढ़ का पानी आ जाने से पानी भरे रास्ते से होकर लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं।
चन्द्रपाल, रामपाल, अतहर, हामिद, शंकर लाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि अभी साल भर पहले पुल बना है लेकिन ठेकेदार द्वारा पुल के दोनों तरफ बराबर लेवल रोड का निर्माण न कराने की वजह से आज क्षेत्रीय लोगों को पानी भरे रास्ते से होकर निकलना पड़ता है इसी रास्ते होकर कोट, गाजीपुर, दरियापुर, चंदनमऊ, बलवन्तपुर आदि लगभग दर्जनों गांवों के लोग आते हैं लेकिन बारिश के मौसम में जमुना का जल स्तर बढ़ने से पानी ससुर खदेरी नम्बर दो नदी में आ जाता है। शासन – प्रशासन द्वारा पुल निर्माण तो कराया गया है लेकिन समस्या वैसी ही बनी हुई है। कोट से खागा जाने वाली प्राइवेट व रोडवेज बस इसी रास्ते से होकर आती – जाती है, इसी रास्ते से होकर लोग बाजार करने तथा स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी पानी भरे रास्ते से होकर जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं।