फतेहपुर। बिजली के तारों में पेड़ों की डालें रख जाने से आए दिन विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है जिसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष रहता है। समस्या के समाधान के लिएअवर अभियंता अजय कुमार द्वारा पूर्व सूचना के अनुसार कल 9 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति रोककर बिजली खंभो के आसपास पड़ने वाले पेड़ों की छंटाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो एक अच्छी मुहिम है। क्योंकि बरसात के मौसम में जैसे ही पानी बरसता है तो पेड़ों की डालें झुक कर तारों में रख जाती हैं और विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिसको लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अनायास और अनर्गल रूप से कहीं न कहीं फाल्ट होता रहता है। पेड़ों की छंटाई के बाद विद्युत आपूर्ति में बाधाएं दूर होंगी। धाता कस्बे के बाद कल सोनारी फीडर में पेड़ो की छंटाई का काम किया गया। इसी तरह धाता विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र में दिन में बिजली की कटौती कर पेड़ों का छटाई का काम पूरा किया जाएगा। जिससे समूचे क्षेत्र में तारों पर पेड़ की डालें रख जाने के कारण होने वाली विद्युत आपूर्ति की बाधा को नगण्य हो जाएगी।और उपभोक्ताओं को जरा सी हवा चलने एवं हल्की बारिश से होने वाली विद्युत आपूर्ति में बाधा से राहत मिलेगी।इस कार्य के लिए लोगों ने अवर अभियंता अजय कुमार की प्रशंसा की है।
Related Posts
‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का बड़ा बयान
नई दिल्ली। भारत के पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद…
ऑपरेशन सिंदूर थीम वाले पंडाल को नोटिस, अमित शाह ने किया था उद्घाटन
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने महानगर के प्रसिद्ध दुर्गापूजा आयोजक संतोष…
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के चलते मासूम बच्ची की हुई मौत
– बुखार का इलाज कराने परिजन बच्ची को लेकर पहुंचे…
