बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है प्रशासन

फतेहपुर। किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी की बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आपदा प्रबंधन के लिए सारे उपाय किए जा रहे हैं। शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम तहसीलदार सहित राजस्व की टीम ने निरीक्षण किया था। मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र का बराबर भ्रमण करते रहें और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए बनाई गई बाढ़ चौकी राहत शिविर में शिफ्ट करते रहें जिससे किसी तरह का कोई नुकसान न हो सके।
एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि यमुना नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे किनारे के घर प्रभावित हो रहे हैं। प्रभावित परिवारों के रहने के लिए ग्राम महावतपुर असहट के पंचायत भवन एवं नगर पंचायत किशनपुर में सर्वोदय इण्टर कालेज में बाढ़ राहत शिविर हैं।प्रभावित परिवारों को खाना, दवा, कपडे, साफ-सफाई, पेय जल व्यवस्था, सुरक्षा एवं पशुओं के लिए चारे, दवा इत्यादि की व्यवस्था की गई है। बाढ़ समाप्त होने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, टीका करण इत्यादि कार्य भी किए जाएंगे ताकि संक्रामक बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
अधीनस्थों से कहा गया है कि बाढ शिविरों में अपने-अपने विभाग से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। एसडीएम के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विजयीपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयीपुर, पूर्ति निरीक्षक विजयीपुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजयीपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत किशनपुर, चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर, थानाध्यक्ष किशनपुर सहित सभी विभाग के कर्मचारी अपना-अपना दायित्व निभाने के लिए लगाए गए हैं।