फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में एक आम की बाग के पेड़ में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे में अधेड़ का शव लटका मिला। अधेड़ का शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दिया।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में शिव प्रसाद (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कामता प्रसाद का शव आम की बाग के पेड़ में रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में दुपट्टा द्वारा फांसी के फंदे में लटका देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर देखने वालों का ताँता लग गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक शिव प्रसाद की शादी नहीं हुई थी वह मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था।
