फतेहपुर। अंबापुर स्थित एनएच-2 फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज गति में था और फ्लाईओवर के चढ़ाव पर संतुलन खो बैठा। पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। जब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पिकअप पलटी हुई थी और कोई ड्राइवर नज़र नहीं आया। यह स्पष्ट संकेत है कि चालक खुद को बचाकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर थाना थरियांव की हंसवा पुलिस चौकी के जिम्मेदार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वाहन को किनारे हटवाकर ट्रैफिक बहाल किया गया।
