फतेहपुर। गुरुवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय व भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
भूमि पूजन के पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फावड़े से मिट्टी निकालकर भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया ततपश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।रेडक्रॉस के चेयरमैन अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि रेडक्रॉस भवन दो मंजिला बनेगा और सभी रेडक्रॉस परिवार के सदस्यों व समाज के दानदाताओं के सहयोग से बनाया जाएगा। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने डॉ अनुराग को रेडक्रॉस भवन बनने हेतु बधाई व अपना सहयोग भी देने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरी, डायट प्राचार्य संजय कुशवाहा ,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, वाइस चेयरमैन डॉ रज़िया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, सलाहकार संजय कुमार श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य बृजेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार पांडेय, डॉ कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार गुप्ता, सुधाकर अवस्थी एडवोकेट, के के सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, नमो नारायण गुप्ता, राकेश चन्द्र केसरवानी, डॉ वकील अहमद, विनय कुमार गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, आशीष तिवारी, गोरेलाल, पुनीत वीर विक्रम, विष्णुबाबू श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, सुजीत सिन्हा, जितेंद्र सिंह राजपूत, श्यामबाबू सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
