प्रदेश में बढ़ते आपराधिक ग्राफ को लेकर कांग्रेस ने जताई चिंता



– प्रदेश में अपराध चरम पर, एक जाति पर हो रहा अत्याचार – महेश

– योगी सरकार नाकाम देना चाहिए इस्तीफा – आरिफ गुड्डा

फतेहपुर। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में महिला उत्पीड़न व हत्या, डकैती के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को अक्षम बताते हुए मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफे की मांग की है।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि आज जिस प्रकार एक जाति विशेष को लेकर उसके विरुद्ध गलत कानूनी कार्यवाही की जा रही है वो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आज अपराधी भय मुक्त होकर अपराध कर रहा है। जनपद में ही पिछले दो माह में दर्जनों गंभीर घटनाएं घट चुकी हैं। चाहे मंझिलगांव के नरेश पासी कांड हो या किशनपुर का सर्वेश निषाद द्वारा महिला की हत्या का मामला, जाफराबाद में भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन लोगों द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार, लड़कों द्वारा स्कूल गेट में छात्र आरिश खान की हत्या सहित सभी कांड बेखौफ अपराध का उदाहरण हैं। जिस प्रकार प्रशासन की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मकबरा क्षतिग्रस्त किया गया बहुत ही शर्मनाक है।
शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि शहर के अमरजई मुहल्ले में दिनदहाड़े डकैती, निरंकुश शासन की पोल खोलता नजर आता है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं चला पा रहे है तो उन्हें पद त्याग देना चाहिए, साथ ही उन्होंने बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ते जन सैलाब को देख कर भाजपा बौखला गई है जिससे हिंसा पर उतारू है।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता कलीम उल्ला सिद्दीकी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, राजू लोधी, आदित्य श्रीवास्तव, शेख एजाज अहमद, हिदायत उल्ला खां, ओम प्रकाश कोरी, धर्मेंद्र सिंह, मो आरिफ, राम नरेश महराज सहित कई अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे हैं।