– युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह एडवोकेट ने गिनाई बिजली की समस्या
– युवा उपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने राजस्व कर्मियों के रवैए पर रखी बात
– ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मौर्य की देखरेख में हुआ कार्यक्रम
फतेहपुर। खागा तहसील क़े ऐरायां ब्लॉक अंतर्गत मंडवा ग्राम पंचायत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नवल सिंह पटेल मौजूद रहें।
बताते चलें कि बुधवार को थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के मंडवा चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के ऐरायाँ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुमार मौर्य के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिस पर क्षेत्र की दर्जनों समस्याओं के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति से छुटकारा पाने हेतु मंडवा ग्राम पंचायत में एक पावर हाउस के स्थापना की मांग की गई जिससे कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रहे। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष विवेक सिंह एडवोकेट ने बताया कि मंडवा ग्राम पंचायत में पावर हाउस बनने से मोहम्मदपुर गौती, अफोई, तौरा, हसनपुर कसार, कोड़ारवर, शोहदमऊ, रसूलपुर भंडरा सहित कई गांवो की बिजली व्यवस्था बद से बदतर है, यदि इस पंचायत में पावर हाउस का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाता है तो इन क्षेत्रों के किसानों के भाग्य चमक जाएंगे। इसके संबंध में उपजिलाअधिकारी खागा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर विद्युत पावर हाउस स्थापना की मांग की गई है।
वहीं युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों की मनमानी से ग्रामीण क्षेत्रीय लोग परेशान हैं जिन पर भी ध्यान देना बहुत अति आवश्यक है। इस दौरान नायब तहसीदार ऐरायाँ अरविन्द कुमार, एसडीओ दीपक कुमार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है।
इस मौक़े पर नायाब तहसीलदार अरविन्द कुमार, खागा एसडीओ दीपक कुमार, सुल्तानपुर घोष जेई पीयूष सोनकर, भाकियू के जिलाध्यक्ष नवल सिंह पटेल, युवा जिला अध्यक्ष विवेक सिंह एडवोकेट. जिला मीडिया प्रभारी पंकज साहू, जिला युवा उपाध्यक्ष विपिन सिंह, खागा तहसील अध्यक्ष एंव ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुमार मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
भाकियू टिकैत की बैठक में पदाधिकारियों ने मंडवा में पावर हॉउस निर्माण की रखी मांग
