फतेहपुर। विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता ने बहुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुजानपुर में निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल ग्रामवासियों के साथ उपस्थित रहीं।
लोकार्पण समारोह के पश्चात गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में विधायक विकास गुप्ता ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरकारी योजनाओं और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वच्छता से जुड़ी कई परियोजनाएं उनके प्रयासों से पूरी की जा चुकी हैं। विधायक ने ग्राम प्रधान हेमलता पटेल की सक्रियता और जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि गांव के विकास की असली पहचान होते हैं।
ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने विधायक विकास गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक निधि से मिली सहायता से गांव का एक प्रमुख सपना पूरा हुआ है। उन्होंने आगे भी जनहित में कार्य करते रहने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सुजानपुर प्राथमिक विद्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन भी विधायक विकास गुप्ता और प्रधान हेमलता पटेल ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीणों ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
इस मौके पर सचिव जितेन्द्र कुमार, आरती सिंह, रवि, सुमन, सूरज, शिवा, नीरज, नफीस, गोपाल, राजरानी, रमेश, राम सुहावन, सोनू, रंजना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
