प्रभु राम के शिला पर छूने से अहिल्या का हुआ उद्धार



– अजूबा कानपुरी में का अभिनय रहा सराहनीय



फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में तीसरे दिन अहिल्या उद्धार एवं जनक बाजार फुलवारी लीला का आयोजन हुआ जहां शिला रूपी अहिल्या का भगवान राम का पैर छूते ही उद्धार हो गया अहिल्या की भूमिका में अजूबा कानपुरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद जनक बाजार में माली की भूमिका भी बेहद सराहनीय रही,अजूबा कानपुरी एक मंझे हुए अच्छे अभिनेता हैं।
    बताते चले कि तीसरे दिन की रामलीला में भगवान श्री राम छोटे भाई लक्ष्मण के साथ वन में घूम रहे थे तभी एक शिला पर भगवान राम का पैर पड़ गया वह अहिल्या रूप में अवतरित हो गईं और उन्हें श्राप से मुक्ति मिल गई इसके बाद दोनों भाई राजा जनक की बाजार में फुलवारी घूमने गए और जनक बाजार का आनंद लिया,जनक बाजार में माली का अभिनय करते हुए अजूबा कानपुरी ने शानदार प्रदर्शन किया।अहिल्या के रोल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा,फुलवारी में माता सीता से प्रभु राम की मुलाकात होती है यह सुंदर लीला देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। फुलवारी लीला में सीता और राम के मुलाकात को गोस्वामी तुलसीदास ने बड़े ही सुंदर ढंग से साहित्यिक वर्णन किया है। मंच पर अजूबा कानपुरी,राधिका,नेहा ने अपनी कलाकारी से चार-चांद लगा दिया।इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष ऋषि कुमार जनसेवक,कोषाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजन तिवारी,रामकृपाल यादव, मुन्ना तिवारी,नारायण देव शुक्ला,श्यामू तिवारी,हजारों ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।