– धारा 504/506 भादवि से संबंधित पुराने मुकदमे में था वांछित, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना असोथर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त रामबहादुर पुत्र छेद्दू निषाद, निवासी धरमपुर सुसवन, थाना असोथर, जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के विरुद्ध केस नं. 1482/12, मु0अ0सं0 111/2010, धारा 504/506 भारतीय दंड संहिता (भादवि) के तहत मुकदमा दर्ज था। अभियुक्त काफी समय से न्यायालय से जारी वारंट के बावजूद गिरफ्त से बाहर चल रहा था। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राधेमोहन श्रीवास्तव एवं हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।
