– डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को दी कैरियर व स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी
फतेहपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, लतीफपुर में शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन एवं कार्यकारिणी सदस्य, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश डॉ. अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य संगमलाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत बैज अलंकरण, डायरी और पेन भेंट कर किया। इस अवसर पर डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करना चाहिए। मेहनत और लगन से अध्ययन कर डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर पहुँचकर राष्ट्र सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सफलता के साथ एक अच्छा और अनुशासित व्यक्ति बनना भी जीवन का महत्वपूर्ण उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम के बाद डॉ. अनुराग ने डेंगू बचाव महाअभियान की शुरुआत की। इस दौरान विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों को डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि निःशुल्क वितरित की गई। उन्होंने बच्चों को समझाया कि स्वच्छता ही बीमारियों से बचाव का सबसे सरल उपाय है। पीने का पानी हमेशा उबालकर पिएं और किसी भी स्थान पर पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छरों का प्रजनन होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार, ललित मोहन द्विवेदी, संयोजक होम्योपैथी केमिस्ट प्रकोष्ठ अभिनव श्रीवास्तव और संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ चैतन्य कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
