बाल दिवस पर बचपन डे केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर खिली खुशियाँ



– 3 से 7 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री शिक्षा, थेरेपी और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

फतेहपुर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेंटर में बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट, कॉपी, पेंसिल आदि वितरित किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उत्साह से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सेंटर के समन्वयक, शिक्षकगण और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अब बचपन डे केयर सेंटर का संचालन शुरू हो चुका है, जहाँ 3 से 7 वर्ष तक की आयु के दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, बौद्धिक व अधिगम अक्षमता वाले बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षण और प्रशिक्षण की व्यवस्था है। बच्चों के आने-जाने के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा, मध्याह्न भोजन, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, बाल उद्यान सहित अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। सेंटर में विशेष शिक्षकों की तैनाती की गई है, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, कंप्यूटर, गेम कॉर्नर और विभिन्न खेल संसाधन उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त श्रवण बाधित बच्चों के लिए 5 वर्ष तक निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध है। सेंटर में कुल 80 बच्चों के पंजीकरण की क्षमता है, जिसमें श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक अक्षमता और अधिगम अक्षमता श्रेणी के 20-20 बच्चों का नामांकन किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया जुलाई माह से प्रारंभ हो चुकी है। बच्चों का पंजीकरण और अन्य जानकारी के लिए समन्वयक पवन तिवारी से संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाइल नंबर है— 9654767466।