फतेहपुर में ओवरलोड व अवैध खनन परिवहन पर हुई बड़ी कार्रवाई



– 111 भारी वाहनों का चालान, 32 सीज, ₹8.19 लाख जुर्माना

फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में खनन से जुड़े ओवरलोड और अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में 13/14 नवंबर की रात जनपद स्तर पर गठित विभिन्न प्रवर्तन टीमों (टास्क फोर्स) द्वारा जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। जांच में ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन तथा आवश्यक दस्तावेजों के अभाव जैसे गंभीर मामले सामने आए। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीमों ने कुल 111 भारी वाहनों का चालान किया और 32 भारी वाहनों को मौके पर ही सीज किया साथ ही इस पूरी कार्यवाही के दौरान 8,19,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन या ओवरलोड परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।