जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश



फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों से जुड़ी समस्याओं जैसे भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक ऋण, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएँ, वित्तीय सहायता समेत विभिन्न लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा हुई।
अपर जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में कुल 03 नए प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें तत्काल आईजीआरएस के माध्यम से संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित निस्तारण का आदेश दिया गया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.), क्षेत्राधिकारी सदर, समाज कल्याण अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खंड प्रथम), सप्लाई डिपो प्रयागराज के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद रहे।