नोडल संकुल प्रभारी की लापरवाही से शिक्षा के मंदिर में लगा रहा ताला बैरंग लौटे छात्र- ऐरायाँ




एरायाँ /फतेहपुर। खागा तहसील के ऐरायाँ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सोनावरदेई में शनिवार को शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई। सुबह स्कूल समय पर पहुंचे बच्चों को वहां ताला लटका मिला, जिससे वे स्कूल परिसर में इधर-उधर खेलते नजर आए जबकि कई बच्चे मायूस होकर वापस घर लौट गए। विद्यालय में मौजूद बच्चों ने बताया कि इन दिनों समय पर कोई मास्टर नहीं आते हैं जिससे कई दिनों से पढ़ाई चौपट हो रही है। तो वहीं तैनात रसोईयों द्वारा भी बताया गया कि आज विद्यालय में कोई अध्यापक नहीं पहुंचे,जिसके चलते पूरे दिन बच्चों की पढ़ाई बाधित रही।
प्राथमिक विद्यालयों में इस तरह की लापरवाही न सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है।
ज़ब मामले में नोडल संकुल इजहारुल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैंने कल डियूटी लगाने को भूल गया था यह मेरी गलती है।
आखिर अब देखना यह होगा कि क्या जिम्मेदार नोडल संकुल के ऊपर लापरवाही के संबंध में कार्यवाही होती है या फिर यूँ ही सरकारी व्यवस्था को समझ कर अनदेखा किया जायेगा।

पुरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ऐरायाँ के मुताबिक विद्यालय में तैनात शिक्षक राजेश कुमार शुक्ला इन दिनों ट्रेनिंग में शामिल हैं। उनकी अनुपस्थिति में नोडल संकुल प्रभारी इजहारुल द्वारा नजदीकी स्कूल से संतोष कुमार अध्यापक को अटैच किया जाना था, देर रात्रि किसी कारण वश उन्होंने पहुँचने में असमर्थता जाताई थी। जिसके कारण नोडल संकुल इजहारुल द्वारा किसी को नहीं भेजा गया।