फतेहपुर। बारिश में कई सड़कों की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है ऐसे में विपक्ष को राजनीति करने का मौका भी मिल गया है।
बताते चलें कि फरीदपुर से शाह को जोड़ने वाले मार्ग की बदहाल हालत देखकर सपा नेता दयालु गुप्ता व अन्य समाजवादियों ने मंगलवार को सड़क पर ही धान रोपने का काम किया। सपाइयों के जनसंपर्क के दौरान रास्ते में ही किसानों ने शिकायत किया कि रास्ता अत्यंत खराब है, गड्ढे में सड़क है और निकलना बहुत दूबर है। किसानों की बात सुनकर उपस्थित सपाइयों ने खराब सड़क पर ही धान रोपने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से फरीदपुर, जीत का पुरवा, ठिठुरा, कालूखेड़ा, दुल्लापुर, श्यामपुर, बनारसी, गोपालपुर से जाकर शाह वाले हाईवे पहुंचा जाता है लेकिन बदहाल सड़क से निकलना दूभर है। इस दौरान सपा नेता रामकृपाल सोनकर, जितेन्द्र पासवान, तालिब रजा, राजा पासवान, महंगू निषाद, मनोज सोनकर सहित कई स्थानीय लोगों ने भी धान रोपाई में हिस्सा लेकर सड़क बनवाने की मांग की है।
