फतेहपुर। 3 दिसंबर के अवसर पर सिविल बार हाल में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। यह दिवस दुनिया भर के वकीलों और कानूनी पेशेवरों के योगदान को सम्मानित करने के लिए हर साल मनाया जाता है। इस दिन वकीलों के न्याय की रक्षा, अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक सुधार में उनके समर्पण को उजागर किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। अधिवक्ता दिवस का मुख्य उद्देश्य न्याय और कानून के शासन में कानूनी पेशेवरों के महत्व को मान्यता देना और उनके योगदान को सम्मानित करना है। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और समाज में कानून एवं न्याय की भूमिका पर चर्चा की। अधिवक्ता दिवस के माध्यम से न्यायिक पेशे और समाज में वकीलों की भूमिका का महत्त्व लोगों के सामने उजागर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं में ललित कुमार मिश्रा, मुलायम सिंह, सैयद आसिफ, आनंद कुमार, विशाल सिंह, विशेष बाजपेई, अनुभव गौड़, अभय शुक्ला, राम प्रताप सिंह, आनंद सिंह चंदेल, नितिन त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, सुयश गुप्ता, बलवंत सिंह, अमरेंद्र सिंह, अंकित बाजपेई, सुयश मिश्रा, नितेश राठौर सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
